Saturday, August 23, 2008

हिंडोला

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पुनीत पावन पर्व की पवित्र परम्परा का पालन करते हुए आपके समक्ष मेरे द्वारा सजाया गया हिंडोला (झांकी) प्रस्तुत कर रहा हूँ.

प्रथम पूज्य श्री गणेश की जय

जय बजरंगी जय हनुमान


बम-बम भोले. जय शिव शंकर
सबका मालिक एक है


यशोदा का नन्द लाला सारे जग का दुलारा है

सांवली सूरत है मोहिनी मूरत है.



मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो.

मैया मोरी मैंने ही माखन खायो

गुपचुप आवे है आवे माखन चुरावे है


मुरली बजाके मन हर्षावे है.

नटखट नन्द गोपाल.



गोपियों संग रास रचावे हैं.


राधे-राधे कृष्णा-कृष्णा

कृष्णा-कृष्णा राधे-राधे

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं

23 comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

झाँकी सुन्दर है। आप को भी कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई।

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...

अहा! कृष्ण-कन्हैया के भव्य दर्शन से आज का अष्टमी व्रत पूरा हो गया। आपको कोटिशः धन्यवाद। ढेरों शुभकामनाएं।

राज भाटिय़ा said...

बाल किशन जी आप को कृष्ण जन्मोत्सव ढेरों शुभकामनाएं ओर बधाई

Gyan Dutt Pandey said...

बालकिशन को जन्मदिन की बधाई।

Arvind Mishra said...

नयनाभिराम ,अतिसुन्दर !ज्ञान जी ने अच्छा कहा आपतो स्वयम कृष्ण -बाल कृष्ण हो -जन्म दिन की शुभकामनाये !

Smart Indian said...

कन्हैया लाल की जय! झांकी के लिए धन्यवाद और आपको भी जन्माष्टमी की बधाई!

Anil Pusadkar said...

jai kanhai lal ki.makhanchor, nandkishor, laddu gopal,balkishan ki jay ho.janmashtami ki sabko badhai

ताऊ रामपुरिया said...

परम मनोहारी झांकी का दर्शण घर पै सुबह उठते ही
करवा दिए थमनै ! भई जी परसन होगया म्हारा तो ! भतीजे को जन्माष्टमी की घणी शुभकामनाएं ! और थारी समस्त इच्छाएं नंदलाल इस साल पुरी करें यही आशीष !

आपके समस्त परिवार, मित्र मंडली को जन्माष्टमी पर्व की पुन: हार्दिक शुभकामनाएं !

Arun Arora said...

नंदलाल तो सुबह ते माल मे लरकियन को छेरबे के चक्कर मे अंदर है .हुआ लरकियन को कपरा बाटबे मे लगो हतो ,सोई बे गुस्सा खा गई रपट कद दी, हमहु बहुतै मना किये रह कि जे लरकिया इत्ते कपरे भी बहुतै ज्यादा पहने है मानो ई नई , कहन लगो कि हम नई चाहत की हमाये जनम दिन पे कोई जे कहे कि हम इन सबन के चीर चुराये लिये हतै :)

महेन्द्र मिश्र said...

janamshtmi parv ki haradik shubhakamana .

Nitish Raj said...

सुन्दर झांकी दिखाई आज आपने। बधाई और आप को भी कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई।

Shiv said...

बहुत सुंदर. कृष्ण भगवान के दर्शन हो गए. सुंदर छवियों का बढ़िया संग्रह किया है भाई. तुम्हें भी कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.

Ashok Pandey said...

आपने बहुत सुंदर झांकी प्रस्‍तुत की है। भगवान श्रीकृष्‍ण को नमन और आप सभी को जन्‍माष्‍टमी की बधाई।

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

आपको भी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की
ढेरों शुभकामनाएं !

Satish Saxena said...

जन्माष्टमी की मुबारक बाद !

Abhishek Ojha said...

जय कन्हैया लाल की !

समयचक्र said...

apne to bahut sundar sachitr jhanki sajaai hai . dhanyawad.

Tarun said...

Hindola yaani jhamki...bariya rahi. dhanyvaad manohari pictures ke liye

नीरज गोस्वामी said...

बाल किशन भाई
अपना तो इहलोक सुधर गया दर्शन करके...स्वर्ग का वीसा भेजने का शुक्रिया...
नीरज

seema gupta said...

"wah, very eye catching and remarkable post,"
Regards

seema gupta said...

"wah, very eye catching and remarkable post,"
Regards

shelley said...

aapki jhanki to majedar hai. bahut khubsurat

महेन्द्र मिश्र said...

"गणपति बब्बा मोरिया अगले बरस फ़िर से आ"
श्री गणेश पर्व की हार्दिक शुभकामनाये .....